#Hisar #Omicron #OmicronVariant #Coronavirus #Haryana
Hisar में Thursday को Omicron के Two Case मिले हैं। यह दोनों संक्रमित मरीज Foreign से लौटे थे। उनके Sample जांच के लिए भेजे गए थे। Omicron Case मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चार केस मिले हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। करीब तीन महीने के बाद यह संख्या 8 पर पहुंची है।